हिसार के गली में पड़ी मिला शव, शरीर पर गंभीर चोट के निशान, परिजनों ने खाए हत्या के आरोप

हरियाणा के हिसार में हांसी में एक युवक की हत्या कर दी। युवक की हत्या किसी अज्ञात ने की है। आरोप है की हमलावर ने ईंट की सहायता से युवक पर हमला किया और फरार हो गया। साथ ही हमलावर युवक के पास से उसका मोबाइल और रुपए छीन कर भाग गए। रविवार की सुबह.

हरियाणा के हिसार में हांसी में एक युवक की हत्या कर दी। युवक की हत्या किसी अज्ञात ने की है। आरोप है की हमलावर ने ईंट की सहायता से युवक पर हमला किया और फरार हो गया। साथ ही हमलावर युवक के पास से उसका मोबाइल और रुपए छीन कर भाग गए।

रविवार की सुबह स्थानीय लोगों और राहगीरों ने त्रिकोना पार्क स्थित गली में खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचनैलते की पुलिस कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंची और जांच करने लगी। पुलिस ने मृतक की पहचान करवाई।

मृतक की पहचान 20 वर्षीय शंटी निवासी प्रेमनगर गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने आस पास के लोगों का बयान लिया है। मृतक की मुंह और सिर पर चोट के निशान है। चारों तरफ खून बिखरा हुआ है। शव भी बुरी तरह खून से लथपथ है।

मृतक के भाई सोनू ने शिकायत करते हुए बताया की किसीने उसके भाई की हत्या की है। शनिवार की शाम वह ढोल लेकर निकला था। उसे ले दी शादी में ढोल बजाना था। लेकिन रात होने पर शंटी घर नहीं आया ।

जिसके बाद उसकी तलाश की गई। तलाश में युवक का कही कोई आता पता नही चला। सोनू के शरीर पर गंभीर चोटें हैं । परिजनों ने आरोपियों पर हत्या करने लगाए है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News