करनाल में चोरी का इल्जाम लगा 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई 1 की मौत, 5 के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज

हरियाणा के करनाल स्थित अनाज मंडी में 2 युवकों की चोरी का इल्जाम लगाकर लाठी और डंडों के साथ बेरहमी से पिटाई की गई। इसमें 1 युवकी की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया। अनाज मंडी के 4 से 5 चौकीदारों ने दोनों युवकों पर पहले चोरी का इल्जाम.

हरियाणा के करनाल स्थित अनाज मंडी में 2 युवकों की चोरी का इल्जाम लगाकर लाठी और डंडों के साथ बेरहमी से पिटाई की गई। इसमें 1 युवकी की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया।

अनाज मंडी के 4 से 5 चौकीदारों ने दोनों युवकों पर पहले चोरी का इल्जाम लगाया और उसके बाद लाठी– डंडों से दोनों की पिटाई शुरू कर दी। एक युवक तो अपनी जान बचाकर जैसे-तैसे भाग गया जबकि एक चौकीदारों के पास फंस गया और मारा गया।

मां-बाप की मौत के बाद चाचा के पास रहता था कर्ण

मृतक की पहचान सूरजनगर निवासी 20 वर्षीय कर्ण के रूप में हुई है। कर्ण अपने चाचा चंद्रपाल के साथ मंडी में रहता था। उसके माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। चंद्रपाल ने बताया कि कर्ण रात के समय अपने दोस्त कटाबाग निवासी पवन के साथ बाहर घूमने गया था। कर्ण ने कहा था कि वह अभी वापस आ जाएगा। यहीं पास के ही जा रहा है। जिसके बाद हम निश्चिंत हो कर सो गए थे।

सुबह जब उठे तो पवन ने चंद्रपाल को बताया कि कर्ण की हत्या हो गई है। चंद्रपाल अपने भतीजे के दोस्त पवन को लेकर शवगृह पहुंचा। पवन ने बीती रात हुई घटना की सारी जानकारी पुलिस को दी है।

गेंहूं की बोरी पर बैठे थे को उन्हें चोर समझ लिया

सेक्टर 4 करनाल पुलिस को पवन ने बताया की वह अनाज मंडी में गेंहू की बोरी के पास बैठे थे।तभी एक चौकीदार ने उन्हें शक की दृष्टि के देखा, और पास आकर गाली गलौज करते हुए चोरी का इल्जाम लगाने लगा।

हमारी बात सुने बिना ही चौकीदार ने अपने साथियों को बुला कर हम पर हमला कर दिया। हमले से मैं तो जैसे तैसे बच कर भाग गया। लेकिन कर्ण को हमलावर लाठी डंडों से मारते रहे। मैं इतना डर गया था कि सीधा भाग कर अपने घर चला गया।

कर्ण के शव पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी चौकीदार दीपक, नरेश, पंकज, सन्नी और जगदीश के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

- विज्ञापन -

Latest News