Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जमीनी विवाद में फौजी भतीजे ने सगे चाचा को मौत के घाट उतारा, भतीजे की मां और पत्नी ने भी दिया साथ

पलवल (हरियाणा): हरियाणा के पलवल में जमीनी विवाद में रंजिश इस कद्र बढ़ गई कि एक भाई को इसमें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दरअसल ये घटना पलवल के गांव धतीर की है। जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने परिवार के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी।

गदपुरी थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए लक्ष्मण ने बताया कि उसकी अपने ताऊ से जमीन को लेकर रंजिश थी। उसके ताऊ का बेटा जो सेना में है, कुछ दिन की छुट्टी पर आया था। वह अपने परिवार और पिता धर्मदेव के साथ मिलकर गलिगलौज करता था। उस दिन भी ताऊ के बेटे पुनीत और मोहन ने उसके पिता के साथ अभद्रता की। पिता ने उन्हें घर जाने के लिए कहा, तो उन्होंने उसके पिता पर हमला कर दिया।

मोहन ने कुल्हाड़ी से पिता पर हमला किया। पिता के बचाव में आए मेरे छोटे भाई धीरज और मुझ पर भी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में आरोपी मोहन और पुनीत की मां व मोहन की पत्नी भी शामिल थी। कुल्हाड़ी व डंडों से हमले के कारण पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

हमले के दौरान गांव के लोगों को बचाव में आता देख सभी मौके से भाग गए। जाते जाते ताऊ विक्रम ने मुझे व मेरे पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। गांव के ही लोग धर्मदेव को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उपचाराधीन धर्मदेव ने 4 दिन बाद दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने लक्ष्मण के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुनीत को पकड़े लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार में लिया जायेगा।

Exit mobile version