Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kolkata Triple Murder Case : मृत पाई गई महिला का पति गिरफ्तार

Kolkata Triple Murder Case

Kolkata Triple Murder Case

Kolkata Triple Murder Case : कोलकाता पुलिस ने टांगरा तिहरे हत्याकांड में मृत पाई गई एक महिला के पति को कई घंटों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपियों में से एक प्रसून डे से सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूछताछ की गई। प्रसून डे को मंगलवार को यहां अदालत में पेश किया जाएगा।

आत्महत्या के कथित प्रयास में घायल होने के बाद प्रसून डे और उसके बड़े भाई प्रणय डे का पुलिस की निगरानी में यहां नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रसून डे को सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और पूछताछ के लिए उनके आवास के निकट स्थित टांगरा पुलिस थाने ले जाया गया।

बयानों में विसंगतियां पाई गईं

अधिकारियों ने बताया कि उनके बयानों में विसंगतियां पाई गईं। कोलकाता पुलिस ने पहले दोनों भाइयों के बयान दर्ज कर लिए थे, लेकिन विस्तृत पूछताछ शुरू करने के लिए मेडिकल मंजूरी का इंतजार कर रही थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रसून डे को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।’’ यह मामला 19 फरवरी को तब प्रकाश में आया, जब दोनों भाइयों ने ईस्टर्न मेट्रोपोलिटन बाईपास के पास एक खंभे से अपनी कार टकरा दी जो ऐसा प्रतीत होता था कि उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया था।

अपनी चोटों का इलाज कराते समय उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नियों और एक लड़की के शव टांगरा स्थित उनके घर के अंदर पड़े हुए हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस की एक टीम घर पहुंची और शवों को बरामद किया। 20 फरवरी को किए गए पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई कि यह हत्या का मामला है। पुलिस अधिकारियों ने 25 फरवरी को कहा कि उनकी जांच से उन्हें विश्वास हो गया है कि अपराध में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Exit mobile version