Uttar Pradesh : झांसी कोतवाली क्षेत्र की शिव परिवार कॉलोनी में एक विवाहित महिला की गला दबाकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। सोमवार को हुई इस घटना के बाद ससुराल वालों ने महिला के माता-पिता को बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। लेकिन, महिला की पांच साल की बेटी कागज पर स्केच बना कर बताया कि उसके पापा ने उसकी मां को गला दबाकर मारा है। घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक, नगर, ज्ञनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मायके पक्ष ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए हंगामा किया। उन्होंने बताया कि मृतक युवती के परिजनों ने कहा कि जब तक ससुराल वालों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वह पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे।
दहेज को लेकर करते थे परेशान
इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा, मुकदमा दर्ज किया तथा मुख्य आरोपी मृतका के पति संदीप को गिरफ्तार कर लिया। मृतका सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के लिधौरा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि छह साल पूर्व सोनाली (28) की शादी शहर के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले संजीव बुधौलिया के साथ हुई थी जो कि मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग लेकर उसे परेशान करते थे।
त्रिपाठी के अनुसार, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और सोनाली को मायके ले आए थे। दो साल पिता के घर रहने के बाद आरोपियों ने पिछले दिनों समझौता कर लिया और सोनाली को झांसी ले आए थे ।
मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू
पिता ने बताया कि सोमवार को ससुराल वालों ने सूचना दी कि सोनाली ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे मृतका के परिजनों को संदीप की पांच वर्षीय बेटी र्दिशका ने रोते हुए बताया कि पापा ने मम्मी को गला दबाकर मार डाला। उन्होंने कहा कि बच्ची कागज पर स्केच बनाकर घटना को दिखाने का प्रयास करने लगी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में पुलिस ने पति संदीप बुधौलिया, सास विनीता, जेठ कृष्ण कुमार बुधौलिया सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि पति संदीप बुधौलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।