Noida Crime : उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक महिला की हत्या में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी अंकुश के तौर पर हुई है और थाना ईकोटेक-1 पुलिस के साथ बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि नवंबर 2024 में सुमन (40) नामक महिला की दिल्ली में गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के बाहर फेंक दिया गया था।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुमन की पहले से विवाहित बेटी से विक्की नामक व्यक्ति शादी करना चाहता था, लेकिन वह इसका विरोध कर रही थी। उन्होंने बताया कि इससे खफा होकर विक्की ने सुमन की हत्या की साजिश रची और इसमें एक नाबालिग और अंकुश को 50- 50 हजार रुपये का लालच देकर साथ मिला लिया।
पति के साथ रहने का डाला दबाव
शर्मा के मुताबिक, इसके बाद आरोपियों ने सुमन को 25 नवंबर को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में सुमन की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी और आरोपी विक्की शव को छुपाने के लिए ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र में फेंककर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में विक्की और नाबालिग को पकड़ लिया और इस घटना में शामिल अंकुश तभी से फरार था और पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
शर्मा ने बताया कि सुमन की बेटी एकता पहले से शादीशुदा है और उसका पति 2022 में विक्की के भाई के साथ तिहाड़ जेल में बंद था और मुकदमे की पैरवी के दौरान एकता की विक्की से मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया कि विक्की एकता से शादी करना चाहता था, मगर इस बीच एकता का पति जेल से छूट गया तो सुमन ने उसकी विक्की के साथ शादी का विरोध किया और पति के साथ रहने का उसपर दबाव डाला।