Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सेवानिवृत्त शिक्षक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या

murder परीखन सिंह

murder परीखन सिंह

पलामू : झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत सतबरवा थाना क्षेत्र में रविवार को एक सेवानिवृत्त शिक्षक परीखन सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वह पोंची पंचायत के हलुमांड गांव के रहने वाले थे। वारदात से स्थानीय लोग गुस्से में हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

75 वर्षीय परीखन सिंह रविवार तड़के गांव में तालाब की तरफ घूमने गए थे। वहां से लौटते हुए देवी मंडप के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी गर्दन काट दी। बाद में गांव के कुछ लोग उधर से गुजरे तो उन्होंने खून से लथपथ शव देखा। देखते-देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने गुस्से का इजहार किया। हमलावरों का सुराग पाने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है।

सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि सुबह चार से पांच बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है। घटनास्थल से टॉर्च और अन्य सामग्री बरामद की गई है। वारदात के पीछे की वजह क्या है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जमीन-जायदाद को लेकर किसी से उनकी रंजिश तो नहीं थी। कई स्थानीय लोगों से इस बारे में पूछताछ की गई है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
परीखन सिंह की पहचान इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में थी। सरकारी विद्यालय से सेवानिवृत्त होने के बाद 2009 में उन्होंने मनिका से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

Exit mobile version