Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिगरेट को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों की चाकू गोदकर हत्या, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के बाहरी इलाके में सिगरेट को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उसने इस घटना के संबंध में तीन आरोपियों को पकड़ा है। मृतकों की पहचान भलस्वा डेयरी निवासी समीर और बाहरी-उत्तरी दिल्ली के संडे बाजार निवासी फरदीन के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, भलस्वा डेयरी पुलिस स्टेशन में गुरुवार रात 1:22 बजे चाकूबाजी के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को कॉल प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि समीर और फरदीन को अस्पताल ले जाया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,‘‘समीर को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में, उसे एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ एक अन्य घायल ई-रिक्शा चालक फरदीन के पेट में चाकू से वार किया गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) आर.के. सिंह ने कहा कि घटना के प्रत्यक्षदर्शी मुबीन ने बताया कि गली नंबर-2, राजीव नगर में उसके चचेरे भाई रिजवान की वलीमा (रिसेप्शन) पार्टी थी। उसमें पड़ोसी फरदीन व समीर को भी आमंत्रित किया गया था।’’

लगभग आधी रात को, समीर और फरदीन पार्टी से एक साथ बाहर गए, और कुछ देर बाद, समीर खून से लथपथ रिजवान के घर की ओर भागा। तीन लोग हाथों में चाकू लेकर उसका पीछा कर रहे थे।

डीसीपी ने कहा, ‘हमलावरों में से एक की पहचान सम्मी के रूप में हुई, जिसे कल्लू भी कहा जाता है। वह राजीव नगर, भलस्वा डेयरी में रहता है।‘ पुलिस के अनुसार, रिजवान को पता चला कि हमलावरों और समीर और फरदीन के बीच सिगरेट को लेकर झगड़ा हुआ था।

डीसीपी ने कहा,‘‘ मामले में अब्दुल सम्मी (19), विकास (20), और अर्शलान उर्फ मोंटी (20) को गिरफ्तार किया गया है और खून से सने कपड़े के साथ तीन चाकू भी बरामद किए गए हैं। जांच के दौरान अर्शलान के कब्जे से एक देशी पिस्तौल भी बरामद हुई।’’

Exit mobile version