Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

युवक ने मां की गला काट कर हत्या की

Uttar Pradesh Crime

Uttar Pradesh Crime

Uttar Pradesh Crime : बागपत जिले के बड़ौली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी 70 वर्षीय मां की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और उसका शव बोरे में भरकर गन्ने के खेत में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।

अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी सुमित ने चार साल पहले अपने बड़े भाई सोनू की हत्या भी की थी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एन.पी. सिंह ने बताया कि सुमित सोमवार को अपनी बहन के घर एक शादी में गया था जहां उसने काफी शराब पी ली।

मां ने उसे शराब पीने पर डांटा

वह देर रात नशे की हालत में घर लौटा तो उसकी मां ने उसे शराब पीने पर डांटा। उन्होंने बताया कि गुस्से में आकर उसने पहले अपनी मां पर हमला किया और बाद में धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुमित ने अपनी मां के शव को बोरे में भरकर पास के गन्ने के खेत में दफना दिया।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में यह भी पता चला कि 2021 में सुमित ने अपने बड़े भाई सोनू की भी हत्या की थी। सोनू ने सुमित को नशीले पदार्थों का सेवन करने से रोका था जिससे नाराज होकर उसने सोनू को पीट-पीटकर मार डाला था।

Exit mobile version