प्रयागराज में आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज। यमुना नगर के बारा थाना क्षेत्र के भेलाव गांव में शुक्रवार को सुबह दो पक्षों के आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। डीसीपी (यमुना नगर) श्रद्धा नरेन्द्र पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बारा थाना अंतर्गत भेलाव गांव निवासी मनीष मिश्र (26) पुत्र संतोष.

प्रयागराज। यमुना नगर के बारा थाना क्षेत्र के भेलाव गांव में शुक्रवार को सुबह दो पक्षों के आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। डीसीपी (यमुना नगर) श्रद्धा नरेन्द्र पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बारा थाना अंतर्गत भेलाव गांव निवासी मनीष मिश्र (26) पुत्र संतोष मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। मृतक युवक के पिता संतोष मिश्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार की सुबह अपने बेटे मनीष मिश्र के साथ घर से एक किलोमीटर दूर तालाब के किनारे अपने खेत की जुताई करने गए थे।


तहरीर के मुताबिक, उसी समय, पड़ोस के आकाश पांडेय, दीपक पांडेय, शय़ाम कांत पांडेय और साकेत बिहारी पांडेय बंदूक लेकर खेत पर पहुंचे और ललकारते हुए बाप और बेटे दोनों को जान से मारने की धमकी दी। आगे तहरीर में कहा गया है कि आरोपियों ने बेटे मनीष को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News