Sunday, December 10, 2023
No menu items!
Homeदेशनेशनल अकाली दल ने आज पाकिस्तान दूतावास के पास किया प्रदर्शन

नेशनल अकाली दल ने आज पाकिस्तान दूतावास के पास किया प्रदर्शन

नई दिल्ली (अमन): नेशनल अकाली दल ने आज पाकिस्तान दूतावास के पास जाकर प्रदर्शन किया। और पाकिस्तान हाय हाय के नारे लगाए। जिसके बाद पुलिस द्वारा उनको रोका गया। पुलिस ने नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष समेत पाँच लोगों को दूतावास तक जाने दिया। जिसके बाद नेशनल अकाली दल ने पाकिस्तान दूतावास को ज्ञापन सौंपा। नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने दैनिक सवेरा के साथ बातचीत में बताया कि पाकिस्तान भारत में ड्रग्स भेज कर युवकों को आतंकवादी गतिविधियों में जोड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ तो पाकिस्तान भारत से दोस्ती का नाटक कर रहा है वहीं दूसरी तरफ़ ISI के ज़रिए भारत के ख़िलाफ कार्य करने वालों को शरण दे रहा है। जिसको लेकर आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है। परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि वरिष्ठ खालिस्तानी आतंकवादी पाकिस्तान में स्थित है और उन्हें पाकिस्तान सुरक्षा एजेसी द्वारा सुरक्षा दी जा रही है। इसलिए आज पाकिस्तानी दूतावास का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौपा गया है।

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img