Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिवपुरी जिले में 15 लोगों को लेकर जा रही नाव बांध में पलटी, सात डूबे, आठ को बचाया

Boat Capsized : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को एक नाव पलट गई। नाव में सवार तीन महिलाएं और चार बच्चे डूब गए और 8 अन्य लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, होली मनाने के लिए टापू पर महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों को ले जा रही नाव खनियाधाना के रजवान गांव के पास माताटीला बांध में पलट गई। नाव में सवार सात लोग डूब गए, जिनमें तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ अन्य तैरकर सुरक्षित निकल आए। एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ ने इसकी पुष्टि की है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। गोताखोरों की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की भी मदद ली जा रही है।

डूबने वालों की तलाश की जा रही है। SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। डूबने वालों की पहचान शारदा (55) कुमकुम (15 साल) लीला (40) चाइना (14) कान्हा (7) राम देवी (35) शिवा(8) के तौर पर हुई है। शिवपुरी एसपी ने बताया है कि राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। लापता लोगों की खोज तेज कर दी गई है।

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘शिवपुरी जिले के अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और SDRF के जवानों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए गए है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।‘

Exit mobile version