फरीदाबाद में 11 हजार हाई वोल्टेज के करेंट की चपेट में आने से 14 कांवड़िये झुलस गए। जिन्हे आनन– फानन में तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। भर्ती किए गए मरीजों में से एक की गंभीर हालत के चलते उसे बड़े अस्पताल ले कर पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान तिगांव निवासी 20 वर्षीय नितिन पुत्र आजाद के रूप में हुई है। जो बाकी कांवड़ियों के साथ डाक कावड के लिए हरिद्वार निकलने वाला था। लेकिन इससे पहले ही सभी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। सभी युवकों ने मिलकर हरिद्वार जान के लिए एक कैंटर बुक किया था।
कावड लेने जाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी। कैंटर भी सजाया जा चुका था। उसमें बल्लभगढ़ से डीजे आदि लगवा कर तिगांव लेकर भी पहुंच गये थे। तिगांव से कावड़ियों को रविवार की शाम को हरिद्वार के लिए निकलना था।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी नितिन के पड़ोसी जयप्रकाश ने बताया कि हादसा उसके सामने ही घटित हुआ था। जैसे ही युवकों का कैंटर तिगांव के पास नवादा स्थित शिव कॉलेज के निकट पहुंचा। वैसे ही कैंटर 11 हजार की वोल्टेज की बिजली की तार की चपेट में आ गया। कैंटर में बैठे युवक बुरी तरह झुलस गए।जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
हादसे के बाद गांव के लोगों ने मौके पर पहुंच कर तुरंत सभी को तिगांव के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में भी भगदड़ मच गई। चिकित्सकों ने नितिन को बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसकी हालत अति दयनीय और गंभीर थी।।लेकिन जब वह बड़े अस्पताल पहुंचा तो वहां डॉक्टर्स ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने हादसे का जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराया है। ग्रामीणों ने बताया की बिजली के तार काफी नीचे थे, जिससे हादसा होने की संभावना अधिक थी। सरपंच ने कई बार इसकी शिकायत विभाग को दी। लेकिन लापरवाही के चलते कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। विभाग की लापरवाही के चलते गांव में 14 युवक हादसे का शिकार हो गए।