Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केन्द्र , त्रिपुरा और टिपरा मोथा के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर

नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में शनिवार को यहां केन्द्र सरकार, त्रिपुरा सरकार और द इंडीजिनीयस प्रोग्रेसिव रिजनल एलासंय (तिपरा) जिसे टिपरा मोथा के नाम से जाना जाता है तथा अन्य हितधारकों के बीच राज्य के मूल निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। शाह ने इस मौके पर कहा कि यह त्रिपुरा के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से इतिहास का सम्मान, गलतियों में सुधार और वास्तविकता को स्वीकार करते हुए तीनों का सामंजस्य कर भविष्य की ओर देखने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि इतिहास को कोई बदल नहीं सकता लेकिन गलतियों से सीखकर वास्तविकताओं को ध्यान में रखकर आगे ज़रुर बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि टिपरा मोथा और सभी जनजातीय पार्टियों ने इस दिशा में बहुत रचनात्मक भूमिका निभाई है।

Exit mobile version