Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोदी सरकार में कोई भ्रष्टाचारी नही बचेगा,चाहे जितना दौड़ लगाए :बाबूलाल मरांडी

रांची: भारतीय जनता पार्टी की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज सरिया में बगोदर विधानसभा क्षेत्र की संकल्प सभा को संबोधित किया।विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला। कहा कि भ्रष्ट , निकम्मी विकास विरोधी सरकार से झारखंड के विकास की उम्मीद बेमानी है।उन्होंने कहा कि राज्य में 10हजार करोड़ के घोटाले उजागर हुए हैं। लोहा,कोयला,पत्थर की लूट हुई है। झारखंड के लोगों को प्रधानमंत्री आवास बनाने केलिए बालू नही मिल रहा और बिचौलिए दलाल बड़े बड़े ट्रकों में भरकर राज्य के बालू को दिल्ली मुंबई, कोलकाता ले जा रहे।उन्होंने कहा कि राज्य में गरीबों,आदिवासियों की जमीन को मुख्यमंत्री और उनके परिवार ने नाम बदल बदल कर लूटा है।

कहा कि आज खान खनिज ,जमीन ,पत्थर बालू के लूट की जांच ईडी सीबीआई कर रही ,कई बड़े ऑफिसर गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री ईडी के दफ्तर जाने से घबरा रहे। सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगा रहे मुङो बचाइए। मरांडी ने कहा कि ये मोदी सरकार है जिसने लाल किले से न खायेंगे न खाने देंगे की कसम खाई है। मुख्यमंत्री जी कहीं दौड़ लगा लें कोई भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं।उन्होंने कहा कि आज राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त है।रोज लूट,हत्या,बलात्कार अपहरण,फिरौती की वारदातें हो रही।लेकिन राज्य की पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ रही। राज्य की पुलिस वसूली में लगी है या फिर हेमंत सरकार का विरोध करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने में। कहा कि हेमंत है तो अपराधियों,दलालों , बिचौलियों की हिम्मत है। पुलिस,पदाधिकारी पद पोस्ट को रिचार्ज कराने की बात कहते है। बताते हैं देकर आए है तो लेकर ही जायेंगे।

 

Exit mobile version