विज्ञापन

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त Arun Goel ने अपने पद से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्तों पहले एक बेहद चौंकाने वाली ख़बर सामने आ रही है

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्तों पहले एक बेहद चौंकाने वाली ख़बर सामने आ रही है आपको बतादें कि चुनाव आयुक्‍त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। राष्‍ट्रपति ने उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है। निर्वाचन आयोग में पहले से ही एक पद खाली था और अब गोयल ने भी इस्‍तीफा दे दिया है, जिसके बाद मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार का पद ही बचेगा। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती हैं। ऐसे में अब यह देखना होगा कि क्‍या गोयल के इस्‍तीफे से क्या समयसीमा प्रभावित होगी। अरुण गोयल का फिलहाल 2027 तक का कार्यकाल बचा हुआ था। हालांकि उससे करीब तीन साल पहले ही उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया। गोयल 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्‍होंने 18 नवंबर 2022 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और उसके एक दिन बाद उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

Latest News