हरियाणा के सोनीपत स्थित दुकान में आग लगने से भीषण हादसा हो गया। हादसे में दुकान में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया। शहर के छोटूराम चौक स्थित दुकान में कार और बाइक एसेसरीज थी। शनिवार सुबह आग में करीब 80 लाख का सामान जल कर खाक हो गया।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने फ्रिगेड डिपार्टमेंट को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर कुछ ही समय बाद फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां पहुंच गई। लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही आग ने दुकान में रखा सामान अपनी चपेट में लेmलिया था।
दुकान मालिक ने बताया कि उसने कर्जा लेकर दुकान का कारोबार शुरू किया था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मालिक ने बताया की जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तब देखा की दुकान से धुआं निकल रहा है।।और देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरी दुकान विकराल रूप।धारण किए आग की चपेट में समा गई।
जिसके बाद सभी ने आग पर अपने–अपने तरीकों से काबू पाने की कोशिश की। इसके अलावा फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी।।इससे पहले की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर घंटों में बड़ी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा सामान जल चुका था। आग ने बेसमेंट से लेकर ऊपरी मंजिला को भी अपनी चपेट में ले लिया था।
मौके पर पहुंच कर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई। जांच कर्ता पुलिसकर्मियों ने बताया कि आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। लेकिन आग शॉर्ट सर्किट होने के।कारण ही लगी होगी। दुकान मालिक नवीन ने बैंक से कर्ज लेकर दुकान खोली थी।