Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में जिला पार्षद पर चाकूओं से हमला, हमले में बुरी तरह घायल पार्षद अस्पताल में भर्ती, जान से मारने की धमकी देकर छोड़ा

सोनीपत में जिला पार्षद पर देर रात चाकू से हमला होने का मामला सामने आया है। जिसमे युवकों के एक गुट ने वार्ड क्रमांक 24 के जिला परिषद और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनो पर चाकू से सीधा वार कर दिया। जिससे दोनो को गंभीर चोटें आया है।

 

थाना राई पुलिस को घटना की सूचना देते हुए जिला पार्षद जखौली गांव निवासी विक्रांत ने बताया कि वह और उसका दोस्त विकास के साथ कार में सवार हो घर की ओर जा रहा था। रास्ते में रूक रात 11 बजे उसने पार्कर माल कुंडली से खाना पैक कराया। आगे जाकर वह पानी लेने के लिए एक दुकान पर पहुंचा।

 

जीटी रोड स्थित पावर हाउस के पास मौजूद दुकान पर पहले से ही मौजूद दो युवकों के साथ उसका झगड़ा हो गया। युवकों ने गाली–गलौज करनी शुरू कर दी। उन्हे मना करने पर युवक और ज्यादा भड़क गए। और अपने अन्य साथियों को बुलाकर उन पर हमला करने लगे।

 

हमले में आरोपियों ने दोनो पर चाकू, लाठी–डंडे और लोहे की रोड से हमला कर दिया। दोनो ने जैसे–तैसे अपनी जान बचाई। चाकू लगने से पार्षद का मुंह, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोटें आई है। पार्षद का दोस्त विकास भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने जाने से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया।

 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला।दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने जाते हुए कहा था कि ” अगली बार भिड़े तो जान से मार देंगे, पीथौपरे (कुंडली) के जाट है”। गंभीर हालत के चलते दोनो ही अस्पताल में उपचाराधीन है।

 

थाना राई के आईओ प्रीतम सिंह ने वार्ड 24 के जिला पार्षद और दोस्त विकास की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296 , 191 (2) , 190 , 115 , 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट भी तैयार करवाई है।

Exit mobile version