Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पूर्व अग्निवीरों को CISF में 10 प्रतिशत आरक्षण

नई दिल्ली: संसद में अग्निवीर के मुद्दे के उठने के बाद यह मामला लगातार चर्चा में है। अब अग्निवीरों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार के अनुसार, पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी पद अर्धसैनिक बलों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। सीआईएसएफ ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और इस फैसले के आधार पर सीआईएसएफ जल्द ही भर्तियों के लिए यह नियम लागू करेगी। इसके तहत जल्द 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा और फिजीकल टैस्ट में छूट दी जाएगी। वहीं, इस मामले को लेकर बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि हम सैनिक तैयार कर रहे हैं, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इससे सभी बलों को फायदा होगा। पूर्व अग्निवीरों को भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रलय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती का बड़ा कदम उठाया है। इसको लेकर सीआईएसएफ ने भी सारे इंतजाम कर लिए हैं। कांस्टेबलों की 10 फीसदी रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगी, साथ ही, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी।

Exit mobile version