हल्द्वानीः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है जहां छात्रवास से 10 आरोपी छात्रों को निकाल दिया गया है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि एमबीबीएस के दूसरे साल के छात्रवास में कनिष्ठ विद्याíथयों के साथ रैगिंग का मामला प्रकाश में आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। आरोपी 10 वरिष्ठ छात्रों को छह माह के लिए छात्रवास से बाहर किया गया है और उन्हें एक सप्ताह के लिए कक्षा में शामिल होने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही उन पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि गार्ड ने हंगामा होने की सूचना दी जिसके बाद घटना का पता चला। उन्होंने कहा कि सब स्थितियों को देखते हुए पहले अनुशासन समिति और बाद में ‘एंटी रैगिंग कमेटी’ की बैठक बुलाई गई।
डॉ जोशी ने कहा कि वार्डन से छात्रों के आचरण की रिपोर्ट ली जा रही है और सभी परिस्थितियों पर गौर करने के बाद ही आरोपी छात्रों को परीक्षा का प्रवेश पत्र दिया जाएगा। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में लगातार रैगिंग की घटनाएं सामने आती रही हैं। इस साल मार्च में भी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का एक मामला सामने आया था जिस पर कार्रवाई करते हुए कॉलेज प्रशासन ने तीन आरोपी छात्रों को छह माह के लिए छात्रवास से निकालते हुए उन पर 25-25 हजार रु का जुर्माना लगाया था। दिसंबर 2022 में हुई रैगिंग की घटना में भी 42 वरिष्ठ छात्रों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी।