विज्ञापन

नर्स के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कारावास

न्यायालय सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने एक अक्टूबर 2021 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपित भूपेन्द्रसिंह रावणा ने छह मार्च 2021 को उसे होटल में बुलाया और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया लेकिन पीड़िता ने साफ मना करते हुये वहां से चली गई।

भीलवाडा: राजस्थान के भीलवाडा में अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश (महिला उत्पीडन प्रकरण) ने एक नर्स को केक में नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को सोमवार को 10 साल के कारावास की सुजा सुनाई।

न्यायालय सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने एक अक्टूबर 2021 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपित भूपेन्द्रसिंह रावणा ने छह मार्च 2021 को उसे होटल में बुलाया और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया लेकिन पीड़िता ने साफ मना करते हुये वहां से चली गई।

इसके बाद आरोपी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकन पीड़िता एवं उसकी बहन का चेहरा लगाते हुये अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इसके चलते पीड़िता ने आरोपित भूपेंद्र से संपर्क किया तो उसने पोस्ट हटाने के लिए उससे मिलने का दबाव बनाया। इसके बाद वह मिडटाउन होटल में आरोपित से मिलने गई।

आरोपी ने पीड़तिा को केक खिलाया इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई थी। केक में आरोपित पहले से नशीला पदार्थ मिलाकर लाया था। आरोपित भूपेंद्र ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो वीडियो भी बना ली। 15-20 दिन बाद आरोपित ने पीड़िता को डराया धमकाया कि होटल में बनाया अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई।


न्यायालय में सुनवाई पूरी होने पर आसींद थाने के हाथीसर गांव निवासी दोषी भगवान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह राठौड़ को दस साल की कारावास और 35 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

Latest News