श्रीनगर: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज 30 जनवरी सोमवार को श्रीनगर में समापन है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट फेसबुक पर यात्रा का समापन, श्रीनगर की बर्फबारी और अपनेपन की कुछ तस्वीरें सांझा की है। यात्रा का समापन सुबह यात्रियों के साथ नाचते-गाते हुआ। दरअसल, जब आप किसी नेक काम के लिए, नेक इरादे लेकर निकलते हो और जब समापन की घड़ी आती है और लगता है कि कदम मजबूती से रख दिया गया है, तो आपके भीतर से एक उत्साह जन्म लेता है, वही आज श्रीनगर कैम्प साइट पर राहुल गांधी जी और यात्रियों के साथ हुआ। इतनी लंबी यात्रा अपनों के साथ और दुआओं के बिना मुमकिन ही नहीं थी…ये अपनापन ही तो असली भारतीयता है- जहां रिश्ते बंधन नहीं, मजबूती हैं।