Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“17वीं लोकसभा संसदीय इतिहास का स्वर्णिम काल मानी जाएगी” : PM Modi

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि अमृत काल में दूसरी बार इस पद पर बैठना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। पीएम मोदी ने कहा कि ओम बिरला की अध्यक्षता में 17वीं लोकसभा में लिए गए निर्णय संसदीय इतिहास का स्वर्णिम काल माने जाएंगे।

उन्होंने कहा, कि “आदरणीय अध्यक्ष जी, यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस कुर्सी पर आसीन हो रहे हैं। मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूं। मैं सदन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं। अमृत काल में दूसरी बार इस पद पर बैठना आपके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आपके अनुभव से हमें उम्मीद है कि आप अगले 5 साल तक हमारा मार्गदर्शन करेंगे। ‘आपके चेहरे पर यह मीठी-मीठी मुस्कान पूरे सदन को प्रसन्न रखती है।’ उन्होंने कहा, कि “दूसरी बार अध्यक्ष बनना अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

बलराम जाखड़ को पांच साल तक प्रतिस्पर्धा करने के बाद दूसरी बार अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का अवसर मिला और आज आप वही कर रहे हैं। एक सांसद के रूप में आप जिस तरह से काम करते हैं, वह सीखने लायक है। आपकी शैली हमारे युवा सांसदों को प्रेरित करेगी।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 17वीं लोकसभा ने भारत के भविष्य को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपकी अध्यक्षता में संसद में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय संसद की और आपकी भी विरासत हैं। भविष्य में जब 17वीं लोकसभा के बारे में विश्लेषण होगा, तो लिखा जाएगा कि आपकी अध्यक्षता में 17वीं लोकसभा ने भारत के भविष्य को नई दिशा देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

“17वीं लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता, डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक, उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, प्रत्यक्ष कर, ऐसे कई महत्वपूर्ण कानून आपके कार्यकाल के दौरान इस सदन में पारित हुए हैं, जिन्होंने देश की मजबूत नींव रखी है।” पीएम मोदी ने यह भी बताया कि बिरला के मार्गदर्शन में 17वीं लोकसभा की उत्पादकता 25 वर्षों में सबसे अधिक 97 प्रतिशत रही है। “इसके लिए आप विशेष बधाई के पात्र हैं।

कोरोना के दौरान आपने हर सांसद को फोन करके उनका हालचाल पूछा। उस दौरान भी आपने सदन का काम रुकने नहीं दिया। कोरोना काल में फसल की उत्पादकता में 170 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह दुनिया के लिए बहुत बड़ी खबर है। सदन में ‘हां’ और ‘ना’ की गूंज सुनाई दी और प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ओम बिरला को निचले सदन का अध्यक्ष घोषित किया। विपक्ष जिसने के सुरेश को इंडिया ब्लॉक के अध्यक्ष उम्मीदवार के रूप में पेश किया था, ने विभाजन के लिए दबाव नहीं डाला। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी बिरला को शुभकामनाएं दीं और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और पीएम मोदी के साथ उनके साथ आसन तक गए।

Exit mobile version