कोहरे से 19 हवाई अड्डा होता है प्रभावित : Jyotiraditya Scindia

नई दिल्लीः केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि कोहरे के कारण विमानों का परिचालन बहुत कम प्रभावित हो रहा है और इससे राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डा सहित 19 हवाई अड्डा प्रभावित होता है। सिंधिया ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक.

नई दिल्लीः केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि कोहरे के कारण विमानों का परिचालन बहुत कम प्रभावित हो रहा है और इससे राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डा सहित 19 हवाई अड्डा प्रभावित होता है। सिंधिया ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में उनके नागर विमानन मंत्रालय के प्रभार संभालने के बाद से ही अक्टूबर महीने में शीतकाल के लिए विमान परिचालन की समय सारणी तैयार कर ली जाती है, जिसमें कोहरे के दौरान उड़ान भरने वाले विमानों पर विशेष ध्यान रखा जाता है और इस तकनीक से जो विमान लैस नहीं है उसका परिचालन आम तौर पर दिन में करने के लिए कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हवाई अड्डे को भी कैट 1, कैट 2 और कैट 3 तकनीक से लैस किया जा रहा है। जहां कैट 3 है उसे कैट 2 में और जहां कैट 2 है उसे कैट 1 में उन्नयन किया जा रहा है। इसके कारण कोहरे के कारण विमानों के परिचालन के प्रभावित होने की संख्या अब बहुत कम हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डा और लखनऊ हवाई अड्डा सहित 19 हवाई अड्डा इससे प्रभावित हो रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News