विज्ञापन

लल्लूभाई सेठ आरोग्य मंदिर में हुआ 19,50,000 मरीजों का निःशुल्क इलाज

अहमदाबाद: गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला स्थित श्री विद्यागुरु फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री लल्लूभाई सेठ आरोग्य मंदिर (मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल) में अब तक 19,50,000 मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है। श्री विद्यागुरु फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी और श्री लल्लूभाई शेठ आरोग्य मंदिर के संस्थापक डॉ. नंदलाल मानसेता ने शुक्रवार को यहां बताया.

- विज्ञापन -

अहमदाबाद: गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला स्थित श्री विद्यागुरु फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री लल्लूभाई सेठ आरोग्य मंदिर (मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल) में अब तक 19,50,000 मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है।

श्री विद्यागुरु फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी और श्री लल्लूभाई शेठ आरोग्य मंदिर के संस्थापक डॉ. नंदलाल मानसेता ने शुक्रवार को यहां बताया कि परम वंदनीया प्राप्त: स्मरणीय पू. गांधी बापू कहते थे कि कोई भी काम शुरू करो तो सबसे छोटे (अंतिम) आदमी के बारे में सोचना चाहिए और उस पर अमल करना चाहिए, इसी विचार पर अमल करते हुए 2015 से लगातार दिन-रात 24 घंटे चलने वाला दर्दीनारायण का यज्ञ श्री लल्लूभाई सेठ आरोग्य मंदिर की शुरुआत पूज्य संत श्री मोरारीबापू के आशीर्वाद से हुई।

- विज्ञापन -

Latest News