Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

असम में खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले 2 गिरफ्तार

गुवाहाटी: असम के मोरीगांव जिले में खुद को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान उमर फारूक और रसीदुल इस्लाम के रूप में की गई। उन्हें सोमवार देर रात चलाए गए एक अभियान के दौरान जिले के मोइराबारी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लोचनाबोरी गांव स्थित एक दुकान से पकड़ा गया। पुलिस ने कई आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की है।

जिनका उपयोग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर वाली फर्जी पुलिस सत्यापन रिपोर्ट बनाने में किया जाता था। मोरीगांव के पुलिस अधीक्षक, हेमंत कुमार दास ने आईएएनएस को बताया, ‘आरोपी बहुत पहले से फर्जी दस्तावेज बनाकर इस अवैध गतिविधि को चला रहे थे, वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वे साइबर संबंधी अपराधों में भी शामिल थे।‘ पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version