Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

झारखंड में बोकारो के निकट एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, 15 ट्रेनों का मार्ग बदला

रांची: झारखंड के बोकारो में तुपकडीह स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा संभाग के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुमित नरूला ने बताया, ‘इस्पात ले जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे कल रात करीब 9 बजे बोकारो जिले के तुपकडीह स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। हमने 14 एक्सप्रैस ट्रेनों समेत 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है।’ उन्होंने बताया कि मालगाड़ी बोकारो इस्पात संयंत्र से इस्पात लेकर जा रही थी और तुपकडीह एवं बोकारो स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। उनके अनुसार, यह घटना तुपकडीह स्टेशन के उत्तरी केबिन यार्ड के पास हुई और इससे बोकारो-गोमो खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

Exit mobile version