Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुजरात में लोक सभा चुनाव के लिए 227 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

गांधीनगर: गुजरात में लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 227 और विधान सभा के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पी. भारती की ओर से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया है कि नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन 19 अप्रैल को 227 और विधान सभा के लिए 13 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

राज्य में 26 लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव और पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल शुक्रवार से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू हो गया, 13 और 14 अप्रैल तथा 17 अप्रैल बुधवार को रामनवमी की छुट्टी रही। इस प्रकार 12 अप्रैल एवं 15 अप्रैल को लोकसभा के आम चुनाव में क्रमश: तीन उम्मीदवार और 28 उम्मीदवारों ने कुल 31 उम्मीदवारों ने और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को एक और 15 अप्रैल को तीन उम्मीदवारों ने कुल चार उम्मीदवारों ने सोमवार तक नामांकन पत्र दाखिल किए।

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए लोकसभा आम चुनाव के लिए 103 उम्मीदवारों ने और विधानसभा उपचुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों ने 16 अप्रैल को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे और 18 अप्रैल को 130 उम्मीदवारों ने और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों ने नामाकंन दाखिल किये हैं। श्रीमती भारती ने बताया नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल आज सुबह 11 बजे से की जायेगी और 22 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

Exit mobile version