Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजस्थान में 24 IPS अधिकारियों के हुए तबादले

जयपुर। राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 24 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-द्वितीय (एसीबी) में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात किया गया है। वह फिलहाल अतिरिक्त महानिदेशक (सिविल राइट्स) पद पर तैनात थीं, उनका स्थान आईपीएस भूपेंद्र साहू लेंगे। आदेश के अनुसार बिपिन कुमार पांडेय अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस कल्याण) होंगे। भीलवाड़ा, सीकर, फलौदी, केकड़ी, डूंगरपुर, ब्यावर, सिरोही, जालोर व भिवाड़ी सहित 11 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए बृहस्पतिवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 396 अधिकारियों के तबादले किए थे।

Exit mobile version