Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 मरीजों की हुई मौत

नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,012 सक्रिय मामले घटे हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 33,232 हो गयी है और इसी अवधि में 27 मरीजों की मौत हो गयी। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,930 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,75,365 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,64,289 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,642 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6587 बढ़कर 4,43,99,415 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 92 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में 41, मेघालय में आठ, सिक्किम में सात, मणिपुर में तीन, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में दो-दो मामले बढ़े हैं।

 

Exit mobile version