Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPC, CRPC और एविडेंस एक्ट की जगह 3 नए बिल जल्द होंगे पास…पासिंग आउट परेड में बोले शाह

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 75 RR बैच के प्रोबेशन अधिकारियों की पासिंग आउट परेड को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CRPC), भारतीय दंड संहिता (IPC) और साक्ष्य अधिनियम सहित पुराने ब्रिटिश काल के कानूनों में सुधार में सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों का उद्देश्य लोगों और अधिकारियों के अधिकारों की रक्षा करना है।

 

नागरिकों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए इन कानूनों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करना चाहिए। शाह ने कहा कि केंद्र ने इन तीनों विधेयकों को संसद में पेश किया है और गृह मंत्रालय की संसदीय समिति इनका अध्ययन कर रही है तथा बहुत जल्द ये कानून पारित हो जाएंगे।

 

उन्होंने कहा ति इन कानूनों के आधार पर नई आपराधिक न्याय प्रणाली शुरू होगी। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से जीरो टॉलरेंस रणनीति और जीरो टॉलरेंस कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है।

 

शाह ने स्वीकार किया कि IPS अधिकारियों को भविष्य में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने उन्हें साइबर अपराध, क्रिप्टोकरेंसी, हवाला लेनदेन, नकली मुद्रा, नशीले पदार्थों, अंतर-राज्य आपराधिक नेटवर्क, आरोप पत्र दाखिल करने और फोरेंसिक विज्ञान जैसे विभिन्न पहलुओं में महारत हासिल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

 

कार्यक्रम के दौरान शाह ने एक्सीलेंट ट्रेनी ऑफिसर्स को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने 155 IPS अधिकारी प्रशिक्षु और 20 विदेशी अधिकारी प्रशिक्षु समेत 175 अधिकारी प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण की सराहना की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 102-सप्ताह का पाठ्यक्रम शामिल है, जिसमें मसूरी में एलबीएस नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में 15-सप्ताह का फाउंडेशन कोर्स, हैदराबाद में SVPNPA में 49-सप्ताह का चरण- I बेसिक कोर्स और अपने-अपने कैडर एवं राज्यों में 29 सप्ताह का जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है। इसके अलावा SVPNPA में 9 हफ्ते का चरण- II बेसिक कोर्स भी शामिल है।

Exit mobile version