Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुजरात के सुरेंद्रनगर में कार और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत

Gujarat Road Accident

Gujarat Road Accident

Gujrat Road Accident : गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ध्रांगध्रा – मालवण हाईवे पर लगा जाम
गुरुवार सुबह गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में ध्रांगध्रा – मालवण हाईवे पर एक भीषण हादसा हो गया। ईको कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तो वही चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को पाटडी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू किया गया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना घटते ही इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी। जिसके पश्चात पुलिस और बचाव दल ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उनपर उपचार किया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में यह पता चला है कि कार तेज गति से जा रही थी और ट्रक के सामने आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है। पुलिस हाईवे पर लगे आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जिससे हादसे का कारण पता चल सके। दुर्घटना के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version