डोडा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश के 3 संदिग्ध आतंकी ढेर

भद्रवाह/जम्मू। जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को 6 घंटे से अधिक समय तक हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े 3 आतंकवादी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की मदद से पुलिस ने सिनू पंचायत गांव में आंतकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया, लेकिन.

भद्रवाह/जम्मू। जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को 6 घंटे से अधिक समय तक हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े 3 आतंकवादी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की मदद से पुलिस ने सिनू पंचायत गांव में आंतकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया, लेकिन एक ‘ढोक’ (मिट्टी के घर) में छिपे आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई।

एक आतंकी ने बाहर आकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जो जवाबी कार्रवाई में मारा गया। बाद में सुरक्षा बलों ने 2 और आतंकवादियों को भी मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों के पास से 2 एम4 कार्बाइन और एके सीरीज की एक असॉल्ट राइफल समेत भारी मात्र में हथियार और गोला-बारूद मिला। फिलहाल मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है।

- विज्ञापन -

Latest News