Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजस्थान के लिए कांग्रेस की पहली सूची में सीएम गहलोत, सचिन पायलट, सीपी जोशी सहित 33 उम्मीदवार

नई दिल्ली: 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 33 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट, पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी सहित अन्य शामिल है।कांग्रेस ने गहलोत को सरदारपुर विधानसभा सीट से, जबकि पायलट को उनकी पारंपरिक टोंक विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है।पार्टी ने जोशी को नाथद्वारा विधानसभा सीट से, राज्य इकाई प्रमुख गोविंद डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से, हरीश चौधरी को बायतु विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने ओसियां विधानसभा सीट से दिव्या मदेरणा, सादुलपुर विधानसभा सीट से कृष्णा पूनिया को भी उम्मीदवार बनाया है।पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भंवर सिंह भाटी, मनोज मेघवाल, अमित चाचाण, रीटा चौधरी, इंद्राज सिंह गुजर्र, लालत कुमार यादव, टीकाराम जूली को भी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर को र्नर्धिारित किया गया है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।कांग्रेस की नजर राजस्थान में लगातार दूसरे कार्यकाल पर है और उसने रेगिस्तानी राज्य में कई जन-समर्थक योजनाएं शुरू की हैं।

 

Exit mobile version