बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में 317 करोड़ रुपये की लागत वाली 37 जलापूर्ति योजनाएं प्रगति पर हैं। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बुधवार को यह जानकारी दी। सादिक ने बिलासपुर क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन की जिला स्तरीय कार्य योजना बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। समिति ने बैठक में बिलासपुर, घुमारवीं और झंडूता में भू-जल संवर्धन के लिए 59.11 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की।
सादिक ने कहा कि इस राशि में से बिलासपुर के लिए 19.73 करोड़ रुपये, घुमारवीं के लिए 23.61 करोड़ रुपये और झंडूता के लिए 15.76 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कृषि और बागवानी सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को जिले के लिए कोलडाम या गोबिंद सागर बांध के माध्यम से जलापूर्ति की संभावनाओं पर विचार करने और उन्हें एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया।