बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व सरपंच सुकलू फरसा की हत्या करने वाले चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार चारों प्रतिबंधित नक्सली संगठन जनमिलिशिया कैडर के सदस्य हैं। इनका मुख्य काम गांव-गांव में नक्सलियों के बैठकों की व्यवस्था करना, उनके लिए खाना मंगवाना, आईईडी लगाना, लेवी वसूली करना और सड़क-पेड़ काटना जैसे कार्य करना था।
इन्हे डिस्ट्रीक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़ा है। यह घटना जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र की है। गत 14 दिसंबर को जवान चिहका बिरियाभूमि के पास सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, इस दौरान उन्हें गांव के नजदीक चार संदिग्ध लोग मिले। पूछताछ के बाद उन्होंने अपने नाम जिला राम मंडावी, बोटी मुचाकी, राजूराम पोड़यिाम, और राजाराम पोड़यिाम बताया। इन चारों पर पूर्व सरपंच सुकलू फरसा की हत्या में शामिल होने का आरोप है पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और उन्हें रविवार को जेल भेज दिया।