Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिजनौर में वाहन चोरी करने वाले 4 लोग गिरफ्तार, कब्जे से 6 बाइक और पार्ट्स बरामद

बिजनौर: उत्तर प्रदेश बिजनौर जिले की नहटौर पुलिस ने चार शातिर दोपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। चोर बिजनौर और आसपास के जिलों में बाइक चोरी किया करते थे। चोरी के बाद गाड़ियों को कुछ दिनों के लिए किसी बंद पड़े ईंट भट्ठे में छिपा देते थे। बाद में गाड़ियों के पार्ट्स अलग-अलग कर ज़रूरतमंद लोगों को सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे। उनके पास से पुलिस ने चोरी की 6 बाइक और बाइक के कलपुर्जे भी बरामद किए हैं।

थाना नहटौर पुलिस ने शमशाद, हुकम सिंह, रूपचंद और सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे और निशानदेही से 6 चोरी की मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स भी बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि शमशाद और हुकम बाइक चोरी करते थे और चोरी की बाइकों रुपचंद और सलाउद्दीन के पास पहुंचा देते हैं। बाद में रूपचंद और सलाउद्दीन बाइक के कलपुजर्ाे को अलग-अलग कर उसे कबाड़ या जरूरतमंद लोगों को सस्ते दामों में बेच देते थे। चारों बाइक चोरी करके नूरपुर रोड पर स्थित समसपुर गांव के पास बंद पड़े ईंट भट्ठे पीछे झाड़ियों मे छिपाकर खड़ी कर देते थे।

 

Exit mobile version