Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kolkata में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत, Mamata Banerjee ने कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन

कोलकाताः कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढहने से दो महिलाओं सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटनास्थल पर बचाव अभियान में लगे अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कम से कम चार लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। उनमें से केवल एक ही जिंदा हालत में नजर आ रहा है। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है जहां यह इमारत अवैध रूप से बनायी जा रही थी।

हाकिम ने बताया कि इमारत के प्रॅमोटर मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहर के पश्चिमी इलाके में अज़ान मुल्ला लेन में घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय निवासियों को अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हाकिम ने कहा, कि ‘एक भीषण हादसे में आधी रात के करीब एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढह गयी जिसमें दो महिलाओं सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हैं।

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, कि हम मलबा हटाने और नीचे फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए गैस कटर और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम पीड़ितों की ओर सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं जिससे काफी समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य और कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन टीमों के कर्मी भी मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मलबे का ढेर बहुत अधिक है, इसलिए बचावर्किमयों को फंसे हुए लोगों तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कि हमने इस हादसे के पीड़ितों की एक सूची तैयार की है। मलबे में दबने के कारण पांच लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें से दो महिलाएं थीं। 15 घायल लोगों में से 11 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और चार को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, कि ‘कोलकाता नगर निगम के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढहने की खबर के बारे में जानकर दुख हुआ। हमारे महापौर, दमकल मंत्री, सचिव, पुलिस आयुक्त, नगर निकाय, पुलिस, दमकल और आपदा प्रबंधन अधिकारी तथा बचाव दल रात भर घटनास्थल पर मौजूद रहे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक मृतक और घायल व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा देगी।

ममता ने कहा, कि ‘हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और बचाव अभियान जारी रहेगा।’’ हाकिम पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है और हम प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को एक लाख रुपए देंगे।’’ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इमारत ढहने की घटना बेहद दुखद है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, कि ‘इस घटना पर जो विपक्षी नेता तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं, उनके लिए मैं यही कहूंगा कि राजनीति इंतजार कर सकती है। हम बाद में भी राजनीति कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल हमें फंसे हुए लोगों को बचाने पर ध्यान देना चाहिए। हमें उम्मीद है कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी। सभी संस्थानों को मिलकर काम करना चाहिए। ममता ने उम्मीद जतायी कि मलबे में दबे लोगों को जल्द बाहर निकाल लिया जाएग।

उन्होंने एक अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘‘यह एक अवैध निर्माण है। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। मैं प्रशासन से अवैध निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करूंगी।’’ बृहस्पतिवार की शाम को अपने घर पर गिरने और सिर पर चोट लगने के बाद ममता पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखीं। उनके माथे पर टांके आए हैं। ममता ने जब घटनास्थल का दौरा किया तब उनके माथे पर पट्टी बंधी हुई थी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण की गतिविधियों को लेकर प्राधिकारियों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए।

क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण होने की बात स्वीकार करते हुए हाकिम ने कहा, ‘‘वामपंथी शासन के बाद से यहां और कुछ अन्य इलाकों में यह एक चलन बन गया था।’’ उन्होंने यह भी माना कि यह ‘‘अधिकारियों की ओर से चूक’’ हो सकती है कि वे इस पर नजर रखने में नाकाम रहे। हाकिम ने कहा, ‘‘यह स्थानीय पार्षद का काम नहीं है बल्कि नगर निकाय के अधिकारियों को नजर रखनी पड़ती है कि क्या कोलकाता नगर निगम द्वारा स्वीकृत योजनाओं के अनुसार निर्माण कार्य हो रहा है या नहीं।’’ इस बीच, मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रशासन से अवैध निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ आवशय़क कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

Exit mobile version