सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने स्कॉर्पियो से 50 किलो गांजा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विपिन कुमार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छातापुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि भीमपुर के रास्ते से जदिया की ओर स्कॉर्पियो में भारी मात्र में गांजा ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर तत्काल बैरिके¨डग कर वाहनों की जांच शुरू की गई। पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान वाहन से दो अलग-अलग बंद बोरियों से 50 किलो गांजा बरामद हुआ,जो जदिया ले जाया जा रहा था। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22.लाख रूपये है।
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया निवासी मोहम्मद नसीम के पुत्र मोहम्मद नजीर के रूप में की गयी है। पुलिस इस तस्करी नेटवर्क में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर रही है और पूरे गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।