नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की जलती चिता से अचानक नोट बरसने लग गए। चिता से नोट बरसते देख वहां हड़कंप मच गया और लोग रुपए लूटने के लिए भागने लगे। वहीं लोगों ने आनन-फानन में जलती चिता बुझाई तो सच सामने आया।
भारत-बांग्लादेश सीमा के पास घोजाडांगा इलाके में रहने वाले जिस शख्स की मौत हुई वो एक एक वैन चालक था। वो अपनी कमाई से बचाए हुए पैसों को तकिये में रखता था। पिछले रविवार को उसका निधन हो गया था। शख्स के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया।
परिवारजनों ने उसके शव के साथ ही उसके तकिए को भी चिता में रख दिया। जब चिता को अग्नि दी गई तो कुछ ही देर में उससे अधजले नोट बाहर आकर गिरने लगे। यह देख लोग हैरान रह गए, आनन-फानन में परिजनों ने चिता बुझाई और तकिए में से नोटो के बैग को बाहर निकाला और रुपयों को जलने से बचाया।