विज्ञापन

938 करोड़ की लागत से बनेगी 7.6 किमी लंबी जोधपुर एलिवेटेड फोर लेन रोड

जोधपुर: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में सूर्यनगरी जोधपुर को एलिवेटेड रोड की सौगात दिलवाई हैं जिसके तहत 938 करोड़ रुपए से अधिक से एलिवेटेड रोड बनेगी जो करीब 7.6 किलोमीटर लंबी फोर लेन होगी और इसके लिए निविदा जारी कर दी गई हैं। शेखावत के प्रयासों से जोधपुर एलिवेटेड.

- विज्ञापन -

जोधपुर: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में सूर्यनगरी जोधपुर को एलिवेटेड रोड की सौगात दिलवाई हैं जिसके तहत 938 करोड़ रुपए से अधिक से एलिवेटेड रोड बनेगी जो करीब 7.6 किलोमीटर लंबी फोर लेन होगी और इसके लिए निविदा जारी कर दी गई हैं।

शेखावत के प्रयासों से जोधपुर एलिवेटेड रोड के बहुप्रतीक्षित ड्रीम प्रोजेट का मार्ग प्रशस्त हुआ है जो जोधपुर के महामंदिर चौराहा से आखलिया चौराहे तक बनने वाली एलिवेटेड रोड फोर लेन की होंगी। इसका 938 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टेंडर जारी कर दिया है।

Latest News