Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘पिटबुल’ के हमले में 7 वर्षीय बच्चे की मौत, मालिक पर केस

पणजी: उत्तरी गोवा के अंजुना गांव में ‘पिटबुल’ नस्ल के कुत्ते के हमले में 7 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अंजुना पुलिस थाने के निरीक्षक सूरज गवास ने बताया कि कुत्ते के मालिक अब्दुल कादर ख्वाजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि प्रभास कलंगुटकर (सात) अपनी मां के साथ टहल रहा था, तभी ‘पिटबुल’ ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि ‘पिटबुल’ को पट्टे से बांधा नहीं गया था। बच्चे को गोवा मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पशुपालन मंत्री नीलकांत हलर्नकर ने कहा कि राज्य सरकार ने कुत्ते की कुछ आक्रामक नस्लों के पालने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Exit mobile version