Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जी-20 के दौरान विदेशी मेहमानों के लिए डॉक्टरों की 80 टीमें रहेंगी तैनात : Saurabh Bhardwaj

नयी दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आने वाले विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की 80 टीम का गठन किया गया है जो 25 होटलों में तैनात रहेंगी। भारद्वाज ने विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ मंत्रालय की ओर से की गई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आज जायजा लिया। उन्होंने बताया की जी-20 समिट के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने पांच बड़े अस्पताल और तीन प्राइवेट अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है।

इनमें मुख्यतः लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल, एवं प्राइमस अस्पताल चाणक्यपुरी, मैक्स अस्पताल साकेत, मणिपाल अस्पताल द्वारका शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 20 कमरे, जीबी पंत अस्पताल में 10 कमरे, जीटीबी अस्पताल में 20 बेड, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 65 बेड और बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में 40 बेड जी-20 समिट के मध्य नजर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व किए गए हैं । उन्होंने बताया कि यह तैयारी प्राथमिकता के आधार पर की गई है, हालांकि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर पूरे अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है I

Exit mobile version