Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाराष्ट्र पुलिस-सेना के संयुक्त अभियान में 9 कश्मीरी गिरफ्तार, हथियार बरामद

मुंबई: महाराष्ट्र में अहिल्यानगर (पूर्व नाम अहमदनगर) पुलिस और सैन्य खुफिया एजैंसी तथा सेना की दक्षिणी कमान के संयुक्त अभियान में अहिल्यानगर में 9 कश्मीरी लोगों को गिरफ्तार किया गया और कथित तौर पर उनके पास से 12 बोर की 9 राइफल तथा 58 कारतूस बरामद किए गए। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुछ लोगों के महाराष्ट्र में सुरक्षा गार्ड के तौर पर नौकरी करने और फर्जी लाइसैंस के साथ हथियार रखने की पुष्ट सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई।

जांच के तौर पर इन हथियार लाइसैंस का सत्यापन करने के लिए जम्मू-कश्मीर में प्राधिकारियों को पत्र भेजे गए और लाइसैंस नकली होने की पुष्टि होने के बाद छापे मारे गए। गिरफ्तार किए गए लोग जम्मू-कश्मीर के राजाैरी के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान शब्बीर मोहम्मद इकबाल हुसैन गुज्जर (38), मोहम्मद सलीम उर्फ सलीम गुल मोहम्मद (32), मोहम्मद सरफराज नजीर हुसैन (24), जहांगीर जाकिर हुसैन (28), शहबाज अहमद नजीर हुसैन (33), सुरजीत रमेशचंद्र सिंह, अब्दुल रशीद चिडिया (38), तुफेल अहमद मोहम्मद गाजिया और शेर अहमद गुलाम हुसैन के रूप में हुई है।

Exit mobile version