विज्ञापन

बर्फबारी के कारण दारचा-शिंकुला स‌ड़क पर फंसे 9 मजदूरों को सुरक्षित किया गया रेस्क्यू

लाहौल : लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में बीते कल से बर्फबारी का दौर जारी है। इस दौरान लाहौल पुलिस को बीती रात 10.15 बजे पुलिस चेक पोस्ट दारचा में सूचना मिली कि गर्ग एंड गर्ग कंपनी में काम करने वाले करीब 9 मजदूर भारी बर्फबारी के कारण दारचा-शिंकुला रोड पर फंसे हुए हैं। ये.

लाहौल : लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में बीते कल से बर्फबारी का दौर जारी है। इस दौरान लाहौल पुलिस को बीती रात 10.15 बजे पुलिस चेक पोस्ट दारचा में सूचना मिली कि गर्ग एंड गर्ग कंपनी में काम करने वाले करीब 9 मजदूर भारी बर्फबारी के कारण दारचा-शिंकुला रोड पर फंसे हुए हैं। ये मजदूर दारचा से 10 किमी की दूरी पर पलमो में काम कर रहे थे। खराब मौसम के चलते भी तत्परता दिखाते हुए पुलिस द्वारा एक बचाव दल करीब रात 10.30 बजे बचाव के लिए रवाना किया गया। इस बचाव दल ने बर्फबारी में फसे इन मजदूरों को सुबह लगभग 05.15 बजे सभी मजदूरों को सुरक्षित रूप से दारचा लाने में कामयाब रहा। सभी मजदूर सुरक्षित और अच्छे स्वास्थ्य में हैं। लाहौल स्पीति में अब भी बर्फबारी जारी है। लेकिन पुलिस के इस बचाव दल ने सही वक्त पर पहुंच कर सभी मजदूरों को बचा लिया।

Latest News