विज्ञापन

DJ की तेज आवाज से डांस कर रहे 13 साल के बच्चे की हुई मौत

मध्य प्रदेश: भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भोपाल में डीजे की तेज आवाज से डांस कर रहे एक 13 साल के बच्चे की मौत से हंगामा मच गया है। लेकिन अब पूरा मामला पुलिस के पास जाने पर सामने आया है। पुलिस के अनुसार 13 साल का समर बिल्लौरे.

मध्य प्रदेश: भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भोपाल में डीजे की तेज आवाज से डांस कर रहे एक 13 साल के बच्चे की मौत से हंगामा मच गया है। लेकिन अब पूरा मामला पुलिस के पास जाने पर सामने आया है। पुलिस के अनुसार 13 साल का समर बिल्लौरे पांचवी कक्षा में पढ़ाई करता था। वह मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जा रहे चल समारोह में डीजे पर डांस कर रहा था। इसी दौरान डीजे वाले ने साउंड एकदम से तेज कर दिया। इससे समर वहीं बेहोश होकर गिर गया। बच्चे की मां ने मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन डीजे वाले ने बात नहीं मानी। परिजन बच्चे को उठाकर एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। बच्चे की मां जमुना देवी ने बताया कि घटना रात करीब 8 बजे की है। चल समारोह जब दूर था तो डीजे का साउंड कम था। हमारे इलाके में आकर डीजे वाले ने साउंड बढ़ा दिया। इसी दौरान समर बेहोश हो गया।

आपको बतादें कि मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहला आदेश तेज आवाज में नियंत्रण को लेकर ही निकाला था। सीएम के आदेश के बाद डीजे, लाउड स्पीकर की आवाज कम करने की पहल भी हुई। प्रदेशभर में सैकड़ों डीजे वालों पर कार्रवाई भी हुई। हाल ही में नवरात्रि के दौरान 90 से अधिक डीजे संचालकों पर एफआईआर की गई है। ऐसी समस्याओं से निपटने और त्वरित समाधान के लिए भोपाल जिला प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर 07552730395 भी जारी किया है। यहां पर नागरिक तेज आवाज की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

 

Latest News