नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण कार्य को केन्द्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है और इसका अगले वर्ष मई से काम शुरु कर दिया जायेगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में बुधवार को यहां एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन और अधिकारियों के साथ राजस्थान प्रशासन के विरष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें हवाई अड्डे के निर्माण की प्रगति, पर्यावरणीय पहलुओं और अन्य आवश्यक स्वीकृतियों की समीक्षा की गई।
बैठक में एएआई के अधिकारियों ने बताया कि कोटा ग्रीनफीलड़ हवाई अड्डे का निर्माण कार्य समस्त आवश्यक स्वीकृतियों के बाद अगले वर्ष मई से प्रारंभ कर दिया जायेगा और हवाई अड्डे का संचालन दिसंबर 2027 तक शुरु कर हो जायेगा। हवाई अड्डा कोटा शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर 1006 एकड़ क्षेत्र में निर्मित किया जायेगा। हवाई अड्डे में 3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे बनाया जायेगा। नवीन हवाई अड्ड पर सात विमान पार्किंग क्षेत्रों का निर्माण होगा।
हवाई अड्डा प्रति वर्ष 20 लाख यात्रियों और प्रति घंटे एक हजार यात्रियों की क्षमता प्रदान करेगा। हवाई अड्डे को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 से जोड़े जाने के लिए चार लेन की 30 मीटर संपर्क सड़क निर्माण का भी प्रस्ताव है। हवाई अड्डे को इस रुप में नियोजित किया जा रहा है कि वर्तमान घरेलू उड़ानों में उपयोग में आ रहे सबसे बड़े हवाई जहाज भी याहं से उड़ान भर सकेंगे और भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी संचालित हो सकेगी।
बैठक में बताया कि कोटा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय से भूमि हस्तांतरण की अनुमति प्राप्त हो गई हैं।
राजस्थान सरकार के वन विभाग ने भी इस परियोजना को स्वीकृति दे दी है। श्री बिरला की पहल पर पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) द्वारा दस हजार नये पेड़ भी लगाये जायेंगे।