Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मौज लेने के लिए बम होने की झूठी जानकारी देने वाला लड़का धरा

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर एक ई-मेल भेजकर टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की उड़ान में बम होने की कथित तौर पर झूठी जानकारी देने के कारण 13 वर्षीय किशोर को को पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि किशोर ने यह धमकी वाला ई-मेल मौज लेने के लिए भेजा था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे उसे पकड़ पाते हैं या नहीं। पकड़े जाने के बाद किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उषा रंगनानी ने बताया, 4 जून को रात 11.25 बजे हवाई अड्डे के पुलिस थाने पर दिल्ली से टोरंटो जाने वाली उड़ान संख्या एयू043 में बम की धमकी वाले ई-मेल के बारे में एक पीसीआर कॉल आई। पुलिस टीम जांच के सिलसिले में मेरठ पहुंची। डीसीपी ने बताया, ई-मेल भेजने वाला 13 साल का लड़का निकला।

Exit mobile version