नेशनल डेस्क : राजस्थान में अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक भवन में चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शालीमार सोसायटी में स्थित भवन ‘अमृत कलश’ की चौथी मंजिल के फ्लैट में आग लग गई।
लोगों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। उसके बाद दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक आग एक अन्य फ्लैट में भी फैल गयी। पुलिस ने बताया कि आग से फ्लैट में सब कुछ नष्ट हो गया। बाद में दमकल लिफ्टिंग वाली दमकल को बुलाया गया तब आग पर काबू पाया जा सका।
हालांकि इससे पहले आग लगने पर अन्य फ्लैट खाली करा दिए गए और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन जिस के फ्लैट में आग लगी उसमें सबकुछ आग की भेंट चढ़ गया। बताया जा रहा है कि यह फ्लैट आयकर वकील आनंद गुप्ता का है। आग लगने के समय परिजन बाजार गये थे।