महाकुंभ नगर: महाकुंभ मेले के सैक्टर 19 में रविवार शाम करीब 4.30 बजे एक शिविर में पुआल में लगी आग तेजी से फैल गई और आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जल गए। आग फैलने के दौरान कई एलपीजी सिलैंडरों में विस्फोट भी हुआ। हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि करीब 1 घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं। शर्मा ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। उनके अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को संपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया तथा मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल दमकल कर्मियों के साथ-साथ एनडीआरएफ, व एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे गीता प्रैस के शिविर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गीता प्रैस से लगे प्रयागवाल के करीब 10 तंबू में भी आग फैलने की सूचना मिली थी तथा स्थिति सामान्य हो गई है और किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।